कोर्ट परिसर में सुखराम पर हमला - Zee News हिंदी

कोर्ट परिसर में सुखराम पर हमला

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को भ्रष्टाचार के मामले में यहां विशेष सीबीआई न्यायाधीश द्वारा पांच साल की जेल की सजा सुनाने एवं उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश के महज कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने उनपर रोहिणी के अदालत परिसर में हमला किया। हालांकि 86 वर्षीय सुखराम के साथ आए कुछ लोगों ने हमलावर हरविंदर सिंह की पिटाई की और उसके बाद पुलिस ने उसे आसानी से पकड़ लिया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावार ने सुखराम पर लात-घूंसा चलाया। उसके पास कोई हथियार नहीं था। सुखराम को हिरासत में लेने के कुछ ही देर बाद यह घटना घटी। 13 साल की लंबी सुनवाई के दैरान वह जमानत पर बाहर थे।

First Published: Saturday, November 19, 2011, 18:49

comments powered by Disqus