Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 09:12
बेंगलुरु : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यहां की एक विशेष अदालत में गत महीने से चौथी बार पेश होते हुए बुधवार को अपना बयान जारी रखा। वह 15 साल पुराने मामले में न्यायाधीश द्वारा तय किए गए 1339 सवालों में से शेष 192 का जवाब देने के लिए शहर के बाहरी इलाके में परपाना अग्रहर सेंट्रल जेल में स्थित विशेष न्यायाधीश बीएम मल्लिकाजरुनैया की अस्थाई अदालत में पेश हुईं।
पेशी के बाद कल शाम चेन्नई लौटीं जयललिता बुधवार सुबह एक विशेष विमान से यहां पहुंचीं। कल अधूरे रहे बयान के दौरान जयललिता ने अलग हुए अपने दत्तक पुत्र वीएन सुधाकरन की 1996 में हुई अत्यधिक खर्चीली शादी और कंपनियों के लेनदेन से संबंधित सवालों के मुख्यत: जवाब दिए।
कड़ी सुरक्षा के बीच बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान जयललिता ने 580 सवालों का सामना किया। इस तरह अब तक 1147 सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं। अदालत में मंगलवार को वह तीसरी बार पेश हुईं थीं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट देने और लिखित में उत्तर देने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 14:43