Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 23:45
चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम करूणानिधि ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी शशिकला द्वारा अदालत में किए गए इस दावे को आज विशुद्ध झूठ करार करार दिया कि उन्होंने उनसे कहा था कि यदि वह (शशिकला) उनके (जयललिता) खिलाफ हो गयीं तो वह उन्हें अन्नाद्रमुक सुप्रीमो के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले से बाहर निकाल देंगे।
करूणानिधि ने एक बयान में कहा, ‘‘यह विशुद्ध झूठ है। यह बेबुनियाद बात है और शशिकला ने अदालत में झूठी सूचना दी है।’’ अट्ठासी वर्षीय नेता ने कहा कि बेंगलूर की विशेष अदालत में शशिकला द्वारा दिए गए बयान का कोई आधार नहीं है।
शशिकला ने अदालत से कहा था कि वर्ष 1996 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने उन्हें कहा था कि यदि वह जयललिता के खिलाफ हो गयीं तब वह उन्हें उनके (जयललिता के) खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति से बाहर निकाल देंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 23:45