कोल ब्लाक पर आजाद ने बीजेपी पर किया पलटवार

कोल ब्लाक पर आजाद ने बीजेपी पर किया पलटवार

नई दिल्ली: कोल ब्लॉक आवंटन पर घिरी कांग्रेस ने विरोधियों पर पलटवार किया है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राज्य सरकारों की सहमति से ही कोल ब्लॉक बांटे गए और अब बीजेपी इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रही है।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब संसद में सरकार चर्चा को तैयार है और विपक्ष भाग रहा है।

बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली सहित कई नेताओं ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात करके कांग्रेस की शिकायत की है। बीजेपी ने कहा कि सीएजी जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर जिस तरह हमले किए जा रहे हैं, वह ठीक नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 20:48

comments powered by Disqus