Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 22:45
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
कोल ब्लॉक आवंटन पर जिस घोटाले को दफन करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है उसके खिलाफ ज़ी न्यूज़ की टीम निरंतर घोटाले की परतों को खोलने में लगी है। इसी क्रम में ज़ी न्यूज़ संवाददाता डीएन सिंह ने कोयला और इस्पात पर बनी संसदीय समिति के सदस्य दिलीप टिर्की से लंबी बातचीत की। इस बातचीत के कुछ खास अंश।
सवालः लाखों के घोटाले सामने आए लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। इस पर आपकी क्या राय है?
जवाबः कई सारे स्कैम कई सालों से होता आ रहा है उसमें कोल स्कैम सबसे बड़ा स्कैम। जितने भी हमारे बिग हाऊसेस और बिग इंडस्ट्री हैं सबको लीगली इनविजिड होना चाहिए।
सवालः 2जी के जो आरोपी है कुछ दिन जेल में रहकर आराम से घूम रहे हैं। कुछ ठोस कार्रवाई नहीं हुई ? सरकार ने कहा जीरो लॉस हुआ। अब वो बाहर घूम रहे हैं आपको लगता है कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ?
जवाबः बिल्कुल मैं हां कहूंगा। 2जी बड़ा स्कैम था। जो स्कैम कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सवालः कोल स्कैम में अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई? वो तो जांच बताएगी कि दोषी कौन है,यूपीए सरकार की मंशा क्या है?
जवाबः कोल स्कैम में जितने भी दोषी है। मेरे ख्याल से लाखो-करोड़ों का घोटाला हुआ है। छोटी या बड़ी कंपनी को नेगलेक्ट नहीं करना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई होनी चाहिए।
सवालः बिग हाऊसेज है या मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है। सीबीआई उनके ऊपर सख्ती से पेश नहीं आ रही है?
जवाबः जिस तरह से जांच हो रही है। जितने भी घोटाले हमारे सीनियर लीडर्स और मिनिस्टर कर रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए
सवालः छोटे-छोटे घोटाले सामने लाने से बड़े घोटाले परदे के पीछे दब जाते हैं?
जवाबः छोटे-छोटे स्कैम सामने ला रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। जो बड़े घोटाले हैं उनको सामने लाने की कोशिश करनी चाहिए।
सवालः आपको लग रहा है कि आपकी पार्टी शीतकालीन सत्र में इस मामले को उठाएगी?
जवाबः हम कोशिश करेंगे कि अगले सत्र में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करेंगे।
सवालः अन्ना हजारे कह रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की ओर से जांच करानी चाहिए ?
जवाबः जो भी जांच होनी चाहिए। उचित तरीके से होनी चाहिए।
सवालः जस्टिस हेगड़े ने कहा कि एसआईटी जांच होनी चाहिए। आप इससे सहमत हैं?
जवाबः मैं सहमत हूं। एसआईटी ने जहां जांच की है उसका पॉजीटीव रिजल्ट मिला है।
सवालः इसका मतलब सीबीआई साफ सुथरा जांच नहीं कर रही है ?
जवाबः सीबीआई जांच कर रही है। मैं समझता हूं कि एसआईटी बेहतर करेगी।
सवालः जस्टिस हेगड़े ने ये भी कहा है क्या आवंटन रद्द होना चाहिए।
जवाबः बिल्कुल। जितने भी कोल आवंटन गलत तरीके से हुआ है। अब भी समय है उनको रद्द कर सकते हैं और रद करना भी चाहिए।
सवालः जस्टिस हेगड़े कह रहे हैं कि करप्शन का मुद्दा सभी को पता है लेकिन इसको बयानबाजी में दबा दिया गया। क्या बयानबाजी ज्यादा हो रही है?
जवाबः आजकल की राजनीति में बयानबाजी ज्यादा हो रही है। जिन मुद्दों पर एक्शन लेना चाहिए नहीं हो रहा। मुद्दों पर एक्शन लेकर कार्रवाई होनी चाहिए।
सवालः पॉलिटिकल पार्टी का रवैया साफ नहीं होता आपको लगता है कुछ पार्टी हैं जो साफ सुथरी छवि नहीं रखते?
जवाबः जिस तरीके से हम देख रहे हैं। बड़े घोटाले हो रहे हैं। उससे लोगों का मन हटेगा। जहां तक मेरी समझ है। स्टेट में हमारे लीडर हैं। लोगों को भरोसा है।
सवालः जस्टिस हेगड़े कह रहे हैं कि लोकतंत्र का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है?
जवाबः हमारा देश लोकतंत्र के हिसाब से चलते आ रहा है। अच्छा है। जिस तरह से स्कैम हो रहा है लोगों का विश्वास घट रहा है। सजा देंगे तो लोगों का भरोसा रहेगा।
First Published: Thursday, October 25, 2012, 18:51