Last Updated: Friday, December 9, 2011, 07:19
कोलकाता : सरकार ने एएमआरआई अस्पताल के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। साथ ही अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करने का भी आदेश दिया है।
पश्चिम बंगाल सरकार ढाकुरिया स्थित एएमआरआई अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जहां शुक्रवार को आग लगने की घटना में 73 रोगियों की दम घुटने से मौत हो गई।
लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने अस्पताल का मुआइना करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य सरकार राहत अभियानों के बाद इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की मौत के लिए एएमआरआई समूह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।’
मुखर्जी ने कहा, ‘हैरानी की बात है कि अस्पताल के अधिकारियों ने आग में फंसे रोगियों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी आग लगते ही वहां से भाग गए।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 14:27