कोलकाता: ऑटो चालकों ने सड़क बंद किया - Zee News हिंदी

कोलकाता: ऑटो चालकों ने सड़क बंद किया

 

कोलकाता : एलपीजी गैस कीमतों में बढोतरी को वापस लेने की मांग करते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों के महत्वपूर्ण चौराहों को ऑटोरिक्शा चालकों ने अवरुद्ध कर दिया, जिससे मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिपहिया चालकों ने उत्तर कोलकाता में कंकड़ागाछी, फूलबागान, हुडको क्रासिंग और शहर के दक्षिणी हिस्से में रासबेहरी चौराहे को बंद कर दिया।

 

ऑटोरिक्शा चालकों ने ईट-पत्थर भी फेंके जिससे कुछ बसें क्षतिग्रस्त हो गई। कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के सामने भारी समस्या पैदा हो गयी जिससे उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आई तो कुछ को घर वापस लौटना पड़ा।

 

शहर और बाहरी इलाकों के कुछ मार्गों पर ऑटोरिक्शा चले लेकिन यात्रियों से उन्होंने मुहमांगा पैसा मांगा। 10 बजे सुबह में शुरू हुए ऑटोचालकों के सड़क जाम को पुलिस हस्तक्षेप के बाद खत्म कराया गया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 18:01

comments powered by Disqus