Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 00:33

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सियालदह में एक बहुमंजिला बाजार परिसर में बुधवार तड़के आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गम्भीर रूप से घायल हो गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद अग्निकांड में साजिश का अंदेशा जताया है। आग बुधवार तड़के चार बजे मध्य कोलकाता के एक बाजार में लगी, जब लोग सो रहे थे।
अग्निशमन सेवा मंत्री जावेद खान ने कहा कि इस इमारत का निर्माण वामपंथी सरकार के कार्यकाल में अवैध रूप से हुआ था जिसके ज्यादातर प्रवेश और निकास के दरवाजे बंद थे, जिससे लोग इसमें फंसे रह गए।
कोलकाता के मेयर सोवोन चटर्जी ने कहा कि आग के बुझाने में काफी समय लगा क्योंकि बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते संकरे थे। स्थानीय लोगों ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश देते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों में से प्रत्येक को 50,000 मुआवजा देने की घोषणा की।
घटनास्थल का दौरा करते हुए ममता ने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस, दमकल विभाग और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी और जांच रिपोर्ट तीन दिन में सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने माना कि बाजार परिसर आग की दृष्टि से संवेदनशील था, क्योंकि वहां कई ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे, लेकिन उन्होंने इसमें किसी तरह की साजिश होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह घटना क्यों हुई? यहां कई ज्वलनशील पदार्थ हैं और यदि कोई चिंगारी भी जलाता है तो इससे भीषण आग लग सकती है। यह षडयंत्र, साजिश हो सकती है। जांच हर पहलू से की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य के एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल का दौरा किया। शहर में पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने कहा कि इस अग्निकांड में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने घटना की जांच की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 08:41