कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में 35 नवजातों की मौत

कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में 35 नवजातों की मौत

कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में 35 नवजातों की मौतकोलकाता : कोलकाता में राजकीय बी सी राय अस्पताल में गत पांच दिन में 35 शिशुओं की मौत हो चुकी है।

देश के पूर्वी क्षेत्र का यह सबसे बडा रेफरल अस्पताल है जहां आस पास के इलाकों के अस्पतालों से बच्चों को बेहतर इलाज के लिये रेफर किया जाता है। पिछले कुछ सालों में यह बच्चों की मृत्यु की बढती दर के कारण चर्चा में है।

अस्पताल सूत्रों ने बच्चों के इलाज में किसी तरह की कोताही से इंकार करते हुए कहा कि पिछले पांच दिन में हमारे अस्पताल में 35 बच्चों की मृत्यु हुई है और वे सभी बच्चे मरणासन्न स्थिति में यहां लाये गये थे।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि ऐसे शिशुओं को निजी अस्पताल या नर्सिंग होम से इस अस्पताल में लाया गया जो कि असाध्य रोगों से पीड़ित थे और ‘कुछ मामलों में तो कुछ भी नहीं किया जा सकता था।’

सूत्रों ने अस्पताल की ओर से किसी तरह की लापरवाही बरते जाने से इनकार किया। सूत्रों ने कहा, ‘प्रतिदिन 70-80 शिशुओं को इस अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जो असाध्य रोगों से पीड़ित होते हैं। हम उन्हें अच्छा इलाज मुहैया कराने का पूरा प्रयास करते हैं। इसलिए अस्पताल की ओर से लापरवाही का कोई सवाल नहीं है।’

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनायी थी जिसने अस्पताल को क्लीन चिट देते हुए अस्पताल की ओर से किसी भी लापरवाही से इंकार किया है।

अस्पताल में चिकित्सकों की मदद के लिये आठ शिशु रोग विशेषज्ञ भी भेजे गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 17:29

comments powered by Disqus