कोलकाता:जहरीली शराब कांड में 4 गिरफ्तार - Zee News हिंदी

कोलकाता:जहरीली शराब कांड में 4 गिरफ्तार

कैनिंग (पश्चिम बंगाल) : दक्षिणी 24 परगना जिले के मोगराहाट में जहरीली शराब से 173 लोगों की मौत के मामले में सीआईडी ने रविवार सुबह मुख्य आरोपी नूर इस्लाम शेख उर्फ खोरा बादशाह की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।

 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआईडी की टीम ने नूरजहां बीबी को गिरफ्तार कर लिया जो ‘खोरा’ बादशाह की पहली पत्नी है । उसके साथ ही कैनिंग के करगिल स्थित एक मकान से उसके दाएं हाथ बक्कर उर्फ बकरेश्वर तथा एक अन्य साथी गुलाम रसूल को भी गिरफ्तार कर लिया गया । मकान मालिक तथा बक्कर के रिश्तेदार शम्भू पात्रो को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।

 

जहरीली शराब के सेवन से 173 लोगों की मौत हो गई थी और 369 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इस शराब की आपूर्ति संग्रामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक कथित तौर पर बादशाह द्वारा संचालित स्थित शराब की दुकान से की गई थी ।
यह घटना 13 दिसंबर की रात की है और यह पश्चिम बंगाल का अब तक का सबसे भयावह शराब हादसा है ।
पुलिस ने पूर्व में इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया था । (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 15:13

comments powered by Disqus