कोलकाता पुलिस के ट्रांजिट रिमांड पर सेन

कोलकाता पुलिस के ट्रांजिट रिमांड पर सेन

श्रीनगर : कश्मीर में एक स्थानीय अदालत ने आज चिटफंड घोटाले के आरोपी सुदीप्त सेन तथा दो अन्य को कोलकाता पुलिस को चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी। शारदा समूह का अध्यक्ष सेन निवेशकों के लाखों रूपये के गबन का आरोपी है । समूह के निदेशक देबजानी मुखर्जी तथा कंपनी के एक अन्य अधिकारी अरविंद सिंह चौहान को गंदरबल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परवेज हुसैन काचरू के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी।

तीनों को कल जिले के सोनमर्ग इलाके से हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें दिल्ली के रास्ते कोलकाता ले जाया जाएगा। पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट वाले एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है। इससे पूर्व सेन, मुखर्जी और चौहान का अदालत में पेश करने से पूर्व चिकित्सा परीक्षण कराया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 14:10

comments powered by Disqus