कोलकाता में TMC-CPM छात्र गुटों में भिड़ंत, इंस्पेटकर की मौत

कोलकाता में TMC-CPM छात्र गुटों में भिड़ंत, इंस्पेटकर की मौत

कोलकाता में TMC-CPM छात्र गुटों में भिड़ंत, इंस्पेटकर की मौतकोलकाता : एक स्थानीय कॉलेज में कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस के छात्र संघों के बीच शहर के गार्डन रिच इलाके में हुई झड़प के दौरान गोली लगने से कोलकाता पुलिस की अपराध शाखा के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गयी।

उपायुक्त (पोर्ट) वी सोलोमन ने कहा कि झड़प उस वक्त हुई जब हरि मोहन घोष कॉलेज में छात्र संघ चुनावों के लिए उम्मीदवारों के बीच नामांकन पत्र बांटे जा रहे थे ।

सब-इंस्पेक्टर तापस चौधरी को झड़प के दौरान गोली लग गयी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए । झड़प में छात्रों और कुछ स्थानीय लोगों ने बमों और ईंट के टुकड़ों का भी इस्तेमाल किया ।

घटनास्थल के पास के ही सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद तापस चौधरी को मृत घोषित कर दिया गया ।

सोलोमन ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस छात्र शाखा (टीएमसीपी) और कांग्रेस की छात्र शाखा के बीच झड़प के दौरान गोलियां चलने से सब-इंस्पेक्टर तापस चौधरी जख्मी हो गए और आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया ।’’ पुलिस सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और इलाके में एक पुलिस पिकेट बना दी गयी है जबकि यातायात में बदलाव किया गया है ।

हिंसा के तुरंत बाद इलाके के दौरे पर गए राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम ने पुलिस और छात्रों से बात की और आरोप लगाया कि इस मामले में ऐसे आपराधिक तत्व शामिल रहे हैं जिन्हें कांग्रेस और माकपा ने शरण दे रखी है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 13:53

comments powered by Disqus