Last Updated: Monday, April 16, 2012, 08:22
कोलकाता : कोलकाता में सोमवार तड़के एक मकान में आग लगने के बाद बुरी तरह जले पांच शव बरामद किए गए। हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक के शरीर पर चोट के निशान हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पीके घोष ने बताया कि मकान अंदर से बंद था। वहां से पांच लोगों के बुरी तरह से जले शव मिले हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। उनमें से एक पर चोट के निशान हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि रीजेंट पार्क इलाके में स्थित इस घर में खून की धब्बे वाली चादरें भी मिली हैं।
पड़ोसियों ने घर से विस्फोट की तेज आवाज सुनने और लपट निकलने के बाद अग्निशमन विभाग को फोन किया। एक पड़ोसी ने बताया कि तीसरी मंजिल से सोमवार तड़के करीब 2.15 बजे विस्फोट की आवाज आई और लपटें निकलती दिखाई दीं। इसके बाद हमने अग्निशमन विभाग को सतर्क किया।" पड़ोसियों ने किसी के चीखने की आवाज नहीं सुनी। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि उसी कक्ष में मृतकों के साथ मरा हुआ कुत्ता भी पाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 13:52