Last Updated: Sunday, July 7, 2013, 20:48

कोलकाता : विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के साथ रिश्ते की जांच में पुलिस जुटी हुई है। रविवार को बोधगया में हुए सीरियल ब्लास्ट के पीछे इसी संगठन पर संदेह जताया जा रहा है।
विशेष कार्य बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां रविवार को बताया, `अनवर हुसैन मल्लिक (42) को शनिवार को शहर के मध्य में स्थित एक बस अड्डे से विस्फोटक और जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया।` लोक अभियोजक कृष्ण चंद्र दास ने कहा कि मल्लिक ने स्वीकार किया है कि वह आतंकवादी संगठन से जुड़ा है।
शहर की एक अदालत के बाहर दास ने संवाददाताओं से कहा, `पुलिस के सामने की गई स्वीकारोक्ति में आरोपी ने कहा है कि वह प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ है और उन्हीं को विस्फोटक पहुंचाने जा रहा था।` मल्लिक को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 20 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
यहां से करीब 550 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य बिहार के बोधगया में हुए सीरियल ब्लास्ट से घंटों पहले आईएम से जुड़े व्यक्ति की गिरफ्तारी ने यह सवाल पैदा कर दिया है कि कहीं इस आतंकी हमले से कोई संबद्धता तो नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 7, 2013, 20:48