Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 23:41

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के इस आरोप पर कि कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं ने भाजपा नेताओं को बहुत बड़ी रिश्वत दी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और दावा किया कि कांग्रेस को खनन उद्योगपतियों से फायदा पहुंचा।
संसद के बाहर लालू प्रसाद यादव ने संवाददाताओं से कहा था, हर व्यक्ति जानता है कि रेड्डी बंधुओं ने भाजपा नेताओं को बड़ी धनराशि दी, मोटा धन दिया। मैं मांग करता हूं कि इस मुद्दे की जांच के लिए संसदीय समिति बनायी जाई।
वह सुषमा स्वराज पर निशाना साध रहे थे जिन्हांने कहा था कि कोयला आंवटन घोटाला में कांग्रेस के पास मोटा माल गया। कैग ने 1.86 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का अनुमान लगाया है।
कभी रेड्डी बंधुओं की करीबी समझे जाने वाली सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर पलटवार किया।
उन्होंने लिखा, श्री लालू यादव जानना चाहते हैं कि किसे रेड्डी बंधुओं से मोटा माल मिला। मैं उन्हें और देश को बताना चाहूंगी कि रेड्डी बंधुओं से मोटा माल कांग्रेस पार्टी के पास गया।
उन्होंने लिखा कि रेड्डी बंधुओं केा जो खानें आंवटित हुईं, वे सभी कांग्रेस मुख्यमंत्री की सिफारिश पर हुर्ह। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस राज्य के मुख्यमंत्री की बात कह रही हैं। रेड्डी बंधुओं की ज्यादातर खानें आंधप्रदेश में हैं।
स्वराज ने लिखा है, मैं मांग करती हूं कि रेड्डी बंधुओं के लिए सिफारिशें और उन्हें आवंटन से संबंधित सारे दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं। देश तब यह सचाई जान पाएगा कि किसे मौद्रिक लाभ मिला और किसने उनके लिए सिफारिशें की थी। सारे तथ्य देश के सामने रखे जाएं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 23:41