कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, 120 उड़ानें प्रभावित

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, 120 उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण 120 उड़ानें प्रभावित हुई तथा 18 अन्य का मार्ग बदला गया। रूसी शिष्टमंडल को ला रही एक उड़ान का मार्ग भी परिवर्तित किया गया।

हवाई अड्डे पर कल रात करीब सवा दस बजे से ही घना कोहरा छा गया जो देर सुबह तक बना रहा। घने कोहरे के चलते आम दृश्यता घटकर लगभग शून्य पर पहुंच गयी। तीसरे रनवे पर दृश्यता 24 मीटर से भी कम थी जबकि मुख्य रनवे पर यह घटकर 150 मीटर रह गयी।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि निर्धारित सीमा से कम दृश्यता होने के कारण तीसरे रनवे पर कोई परिचालन नहीं हुआ। विमान उतरने के लिए न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर तथा उड़ान भरने के मामले में बड़े विमानों के लिए यह 150 मीटर और छोटे विमानों के लिए 125 मीटर होनी चाहिए।

कोहरे के कारण तीन अंतरराष्ट्रीय एवं 15 घरेलू उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई, लखनउ, बेंगलूर और हैदराबाद भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि मास्को के शेरेमेतेयेवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रूसी शिष्टमंडल को ला रही एक उड़ान को दृश्यता कम होने के कारण जयपुर भेजा गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 23:31

comments powered by Disqus