कोहरे के कारण कई उड़ानें प्रभावित - Zee News हिंदी

कोहरे के कारण कई उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली : घने कोहरे के कारण शुक्रवार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा और जहां 40 उड़ानों में विलंब हुआ वहीं चार को रद्द कर देना पड़ा।

 

बहुत कम दृश्यता के कारण पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रास्ता भी बदल दिया गया। हवाईअड्डे के मुख्य रनवे पर आज दृश्यता 150 से 175 मीटर के बीच रही जबकि नए रनवे पर यह 75 से 100 मीटर के बीच रही।

 

सामान्य दृश्यता आज 50 मीटर से भी कम रही और कुछ विमानों को कैट आईआईआई बी व्यवस्था की सहायता से उतारना पड़ा। जेट एयरवेज की दुबई और दोहा से आने वाली दो उड़ानों को और एयर इंडिया की अबु धाबी और मस्कट से आने वाली उड़ानों तथा रायल जार्डन की अम्मान से आने वाली एक उड़ान को निकटवर्ती दूसरे हवाईअड्डे पर उतारा गया।
वहीं लखनऊ, कोच्चि,बेंगलूर और चंडीगढ़ जाने वाली चार घरेलू उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा। हवाई अड्डे पर पिछले तीन दिन से घने कोहरे के कारण उड़ानें बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 11:38

comments powered by Disqus