Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 11:47
नई दिल्ली: राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज घने कोहरे के कारण करीब 30 विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ ।
तड़के छाए घने कोहरे और दृश्यता सीमा के गिरकर सिर्फ 100 मीटर रह जाने के कारण 14 विमानों की उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा, जबकि 15 अन्य में विलंब हुआ ।
हवाईअड्डे पर रात साढ़े दस बजे से कोहरा छाना शुरू हुआ और उसकी वजह से सामान्य दृश्यता सीमा और तीसरे रनवे पर दृश्यता गिरकर पचास मीटर से भी कम रह गई जबकि यह मुख्य रनवे पर करीब 200 मीटर थी ।
हालांकि मुख्य रनवे पर दृश्यता रहने के कारण वहां से उड़ानें जाने और विमानों के उतरने का काम जारी रहा लेकिन उसमें भी काफी विलंब हुआ ।
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम, संचालन संबंधी दिक्कतों और कुछ विमानों के ही विलंब से आने के चलते कुछ उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा । कल भी कुछ उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा था और करीब साठ उड़ानों का समय पुनर्निर्धारित करना पड़ा था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 11:47