Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 18:25
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में कथित रूप से झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि खोरांव गांव में अंजू (17) नामक लड़की का स्थानीय निवासी इरफान (20) के साथ पिछले करीब डेढ़ साल से कथित रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंजू का पिता झल्लर इस बात से खासा नाराज रहता था और उसने अपनी बेटी को उस लड़के से दूर रहने के लिए आगाह भी किया था।
उन्होंने बताया कि कल रात करीब एक बजे अंजू अपने प्रेमी से मिलने के लिए ट्यूबवेल पर गई थी। इसकी खबर लगने पर झल्लर भी वहां पहुंच गया और अपनी बेटी की डंडे से पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गई।
सूत्रों ने बताया कि झल्लर अपनी बेटी को गांव से बाहर ले गया और गड़ासे से काटकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 18:25