Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 00:28
ज़ी मीडिया ब्यूरो/क्राइम रिपोर्टर आतंकियों के दो नए चेहरे ने खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है। इनकी हरकतों ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर दिया है। इन आतंकियों के निशाने पर पर हैं दिल्ली, मुंबई और देश के कई महानगर।
यह खुफिया एजेंसियों के लिए चिंता की बात है कि आतंकी जेलों में बंद अपने आकाओं को छुड़ाने के लिए देश के कई जेलों पर हमला करने की फ़िराक में हैं। खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट्स मिले हैं वे बेहद चौकाने वाले हैं। यही नहीं खुफिया जानकारी यह है कि आतंकवादी त्योहारों में देश भर में धमाका कर सकते हैं।
रक्षा मामलों के जानकर यह मानते हैं कि फरार आतंकवादी कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। रक्षा मामलों के जानकर भरत वर्मा कहते हैं कि जो आतंकवादी भागे हैं, वे रिग्रूप (फिर से समूह बनाकर) होकर पाक जाएंगे और भारत पर हमला करेंगे। त्योहारों के दौरान खुशियों में खलल डालने के लिए आतंकवादी बड़े पैमाने पर साजिश रच रहे हैं।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर वे खूंखार आतंकवादी कौन हैं जो देशवासियों की खुशियों में खलल डालने की रच रहे हैं साजिश। मुंबई से पेशी के दौरान भाग जाने वाला इंडियन मुजाहिदीन का शातिर आतंकवादी कहां गया। खंडवा की जेल से फरार होने वाले सिमी के आतंकवादी आखिर कहां हैं? आखिर जेल से कैसे फरार हो गए देश के गद्दार, किसकी मिलीभगत से भाग गए ये आतंकवादी? कौन कर रहा था इनकी मदद? जेल की अभेद्य सुरक्षा ब्यवस्था को कैसे भेद गए अपराधी क्राइम रिपोर्टर ने खुलासा किया है कि फरार आतंकवादी रच रहे है बड़े हमले की साजिश। जेलों पर आतंकियों की नजर होने के साथ साथ हवाई हमलों की भी आशंका है।
First Published: Thursday, October 3, 2013, 00:28