Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 18:59
कोलकाता : कोलकाता के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में कक्षा से अनुपस्थित रहने पर चौथी कक्षा के छात्र को सजा देने के लिए उसपर कथित तौर पर गर्म चाय फेंकी गई है ।
नौ वर्षीय बच्चे के माता-पिता का दावा है कि अनुपस्थिति की सजा के तौर पर शिक्षक के निर्देश पर सफाईकर्मी ने बच्चे पर गर्म चाय फेंकी ।
अभिभावकों के अनुसार, बच्चा जब कल स्कूल से आया तो उसके चेहरे के दाहिने हिस्से सहित शरीर के कई भागों पर जलने के निशान थे ।
इसे जानबूझ कर किया गया कार्य बताते हुए अभिभावकों ने दावा किया है कि दर्द से कराह रहे उनके बच्चे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया और उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई ।
स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है । पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है । स्कूल प्रशासन से सफाई मांगी गई है कि यह महज एक दुर्घटना थी या जानबूझ कर ऐसा किया गया था ।
इसबीच बच्चे के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर शिक्षक और सफाईकर्मी को तुरंत निलंबित करने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 18:59