Last Updated: Sunday, September 11, 2011, 05:32
देहरादून. रमेश पोखरियाल निशंक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद भाजपा ने खंडूरी को उत्तराखंड का नया नेता चुना है. इसके साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर तीन दिनों से जारी गतिरोध खत्म हो गया. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खूंडूरी को दोबारा उत्तराखंड की बागडोर सौंपी है.
राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर खंडूरी वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री बने. इसके बाद वर्ष 2009 में उनकी जगह रमेश पोखरियाल 'निशंक' को मुख्यमंत्री बनाया गया और अब खंडूरी एक बार फिर मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करेंगे.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद और राज्य में चुनाव प्रभारी राजनाथ सिंह रविवार को उत्तराखण्ड जाएंगे और निशंक के इस्तीफे के बाद वे एक नए मुख्यमंत्री का औपचारिक रूप से चुनाव के लिए विधायक दल से मिलेंगे. इससे पहले भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शनिवार को पोखरियाल से मिला और उनके ऊपर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के मद्देनजर उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा.
सूत्रों ने कहना है कि निशंक का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं है और कथित भ्रष्टाचार के मामलों से उत्तराखंड की छवि प्रभावित हो रही है. इस बात की आशंका थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
हाल ही में बीजेपी के दो आंतरिक सर्वेक्षणों में ये बात सामने आई थी कि निशंक के मुख्यमंत्री रहते बीजेपी 10 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. जिसके बाद पार्टी में निशंक के खिलाफ पहले से सक्रिय खंडूरी और भगत सिंह कोश्यारी के बगावती तेवर काफी बुलंद हो गए
First Published: Sunday, September 11, 2011, 11:48