'खंडूरी हैं जरूरी तो फिर हटाया क्यों' - Zee News हिंदी

'खंडूरी हैं जरूरी तो फिर हटाया क्यों'

ऋषिकेश: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को उत्तराखंड में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नारे खंडूरी हैं जरूरी पर कड़ा प्रहार करते हुये कहा कि यदि उत्तराखंड के लिये खंडूरी जरूरी हैं तो उनको मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया।

 

राहुल सोमवार को रिषिकेश में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य में सत्तारूढ भाजपा सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा, ‘क्या चोरों को बचाने के लिये खंडूरी जरूरी हैं? क्या भाजपा खंडूरी को फिर से लाकर भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती है ? चोरों को छिपाना चाहती हैं।’

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को खंडूरी की जरूरत नहीं है बल्कि विकास की जरूरत है। प्रगति की जरूरत है। भाजपा को यह अच्छी तरह से समझ लेना चाहिये कि केन्द्र द्वारा भेजी गयी राशि का दुरूपयोग नहीं होने दिया जायेगा क्योंकि यह पैसा न तो भाजपा का है और न ही कांग्रेस का बल्कि यह पैसा जनता का है और उसे जनता के कल्याण के लिये भेजा जाता है।

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को लोकपाल विधेयक पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक मजबूत तथा सशक्त लोकपाल विधेयक को संसद में मार दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 16:49

comments powered by Disqus