Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 13:22
पटना : बिहार के खगड़िया जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये जाने को लेकर सात सब इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिसकर्मियों को कल निलंबित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में पदस्थापित 11 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान कल ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर कर्तव्य पालन में लापरवाही के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबित पुलिसकर्मियों में सात सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही हैं।
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि बीते 27 सितंबर को खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा में सभा के दौरान हिंसक झड़प, उपद्रव और आगजनी को लेकर इन 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। हालांकि अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने इससे इनकार किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 13:22