Last Updated: Monday, November 28, 2011, 15:45
हैदराबाद : सीबीआई ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के ओबलापुरम माइनिंग कंपनी (ओएमसी) की संलिप्तता वाले घोटाले के सिलसिले में आईएएस अधिकारी वाई श्रीलक्ष्मी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की एक आरोपी के तौर पर श्रीलक्ष्मी का नाम पहले से शामिल है। इस मामले में जांच एजेंसी द्वारा यह चौथी गिरफ्तारी है।
दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल के दौरान वह आंध्र प्रदेश औद्योगिक विभाग की सचिव थी। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओएमसी को खनन का पट्टा आबंटित करने में पक्षपात करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले, श्रीलक्ष्मी से सीबीआई तीन चार बार पूछताछ भी कर चुकी है। वर्ष 2004..09 के दौरान पट्टा आबंटन के ब्योरे को लेकर यह पूछताछ की गई थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें नामपल्लै फौजदारी अदालत ले जाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 21:15