Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 14:07

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर ने कहा है कि खनन गतिविधिों पर रोक से राज्य की आर्थिक वृद्धि प्रभावित होगी। हालांकि गोवा के राजस्व संग्रहण में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि खनन गतिविधियों ठहरने से राज्य के सकल घरेलू उत्पाद पर 4,000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। हालांकि विभिन्न उपायों जरिये इसमें से 3,000 करोड़ के प्रभाव को पूरा कर लिया जाएगा। 2011-12 में राज्य की वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रही। चालू वित्त वर्ष में इसकी वृद्धि दर 12 फीसद रहने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस असर को कम करने के लिए काफी कुछ किया है, लेकिन खनन गतिविधियों पर रोके से खनन क्षेत्र में कर संग्रहण प्रभावित हुआ है। पारिकर ने कल शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा, सन्वोरडम तथा बिचोलिम जैसे बाजारों में कर संग्रहण 30 फीसद तक घटा है। वाहनों पर कर संग्रहण में 10 फीसद की कमी आई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 14:07