खनन मामले में जगनमोहन से पूछताछ - Zee News हिंदी

खनन मामले में जगनमोहन से पूछताछ

हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई.एस जगनमोहन रेड्डी अवैध खनन और कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री गली जनार्दन रेड्डी की कंपनी को ठेके देने में अनियमितता के आरोपों में पूछताछ के लिए शुक्रवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए। जगन शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कोटी में सीबीआई के समक्ष पेश हुए।

 

सीबीआई अधिकारी सीआरपीसी की धारा 161 के तहत खनन के मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस राजशेखर रेड्डी के बेटे और कडप्पा सांसद जगन से पूछताछ करेंगे।

 

एजेंसी के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा था कि जगन से सिर्फ खनन मामले में पूछताछ की जाएगी ना कि कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में।

 

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी जगन और जनार्दन रेड्डी की कथित साठगांठ की जांच कर रही है। जनार्दन रेड्डी की कंपनी ओएमसी पर राज्य के अनंनतपुर जिले में खनन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। दिवंगत राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान जनार्दन की कंपनियों को खनन की इजाजत दी गई थी।

 

हाल ही में सीबीआई खनन से जुड़े घोटाले में वर्तमान गृह मंत्री सविता इंद्र रेड्डी (तत्कालीन खनन मंत्री) समेत दिवंगत राजशेखर रेड्डी के मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों से भी पूछताछ कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 13:51

comments powered by Disqus