खनन मामले में मुश्किल में घिरे कामत

खनन मामले में मुश्किल में घिरे कामत


पणजी : गोवा की मनोहर पार्रिकर सरकार ने खनन विभाग में भर्तियों में कथित अनियमितता के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को आपराधिक शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की परेशानी बढ़ सकती है।

सतर्कता विभाग के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायत में परोक्ष रूप से कामत का जिक्र है जो उस समय खान मंत्री भी थे। इसमें खनन एवं भूगर्भ विभाग के निदेशक अरविन्द लोलिएंकर, उनके वरिष्ठों और कनिष्ठों के नाम भी शामिल किए जाएंगे। खनन विभाग में कथित अवैध भर्तियों का यह मामला पिछले साल दिसंबर का है।

पूछे जाने पर पार्रिकर ने कहा कि स्वाभाविक रूप से कामत के खिलाफ भी जांच होगी क्योंकि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ‘भर्तियां राजनीतिक लाभ के रूप में की गई थीं।’ पार्रिकर ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लोलिएंकर और उनके अज्ञात वरिष्ठों तथा अधीनस्थों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करेगा जिन्होंने भर्तियों में मिलकर आपराधिक साजिश की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा। कामत के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने दिसंबर में 230 युवकों को नौकरी का प्रस्ताव पत्र दिया था जो खान निरीक्षक के रूप में भर्ती किए गए थे।

मार्च में सत्ता में आई पार्रिकर सरकार ने इन प्रस्ताव पत्रों को मानने से इनकार कर दिया और दावा किया कि ये तब दिए गए जब राज्य में पहले से ही चुनाव आचार संहिता लागू थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 12:43

comments powered by Disqus