Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 12:47
ज़ी न्यूज ब्यूरोबागपत/नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता व मथुरा से सांसद जयंत चौधरी ने बागपत में खाप पंचायत के उस तालिबानी फरमान का समर्थन किया है जिसमें महिलाओं और युवतियों को घर से बाहर निकलने, मोबाइल पर बात करने, प्रेम विवाह करने आदि से मना किया गया है।
जयंत चौधरी ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि समाज में महिलाओं की इज्जत की खातिर खाप पंचायत द्वारा लिया गया फैसला बिलकुल ठीक है। इन फैसलों में ऐसा कुछ नहीं है जिसे महिलाओं की आजादी पर प्रहार करार दिया जाए। जयंत के बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जोर पकड़ने लगी है क्यों कि कांग्रेस के कई राष्ट्रीय नेताओं ने खाप पंचायत के फैसले का गलत ठहराया है और रालोद यूपीए सरकार का घटक दल है।
मालूम हो कि हाल ही में बागपत के एक गांव में खाप पंचायत ने फरमान सुनाया था कि 40 साल से कम उम्र की महिलाएं घर से बाहर अकेले कदम न रखे। महिलाओं और लड़कियों के मोबाइल फोन नहीं इस्तेमाल करने, प्रेम विवाह नहीं करने और लड़कियों को बिना सिर ढंके घर से बाहर नहीं जाने की हिदायत भी खाप पंचायत ने दी थी। खापों के इस तालिबानी फैसले को शनिवार को जाटों का भी समर्थन मिल गया।
First Published: Sunday, July 15, 2012, 12:47