Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 11:33
लखनऊ : फैजाबाद कचेहरी में सिलसिलेवार बम विस्फोटों के आरोपी खालिद मुजाहिद के परिजनों ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा जारी छह लाख रुपये की मुआवजा राशि लेने से मना कर दिया।
राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में छह लाख रुपये का चेक देने जौनपुर जिला स्थित खालिद के घर पहुंचे थे, लेकिन खालिद के ताऊ जहीर आलम ने साफ तौर पर चेक लेने से मना कर दिया।
आलम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी धनराशि से कई गुना पैसा वह खालिद की पैरवी में खर्च कर चुके हैं। इस रकम को लेकर वह खालिद की आत्मा को दुखी नहीं करना चाहते। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह फैजाबाद जिला अदालत में पेशी के बाद लखनऊ जेल लौटते समय बाराबंकी में खालिद की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजन मौत को एक सुनियोजित साजिश करार दे रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा खालिद की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 11:33