Last Updated: Friday, September 14, 2012, 23:30
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा बहुब्राण्ड खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश को अनुमति दिये जाने के फैसले का विरोध करते हुए इसे आम किसानों और छोटे खुदरा व्यापारियों के लिए घातक बताया।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सपा का मानना है कि खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश की छूट से किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात होगा और बेरोजगारी बढ़ेगी। यह कहते हुए कि उनकी पार्टी खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश का विरोध करती रही है, चौधरी ने कहा कि पार्टी इस म्रुददे पर अपने रूख पर कायम है और खुदरा व्यापार विदेशी निवेश का हर स्तर पर विरोध होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 23:30