Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 16:33

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि दरभा नक्सली हमला खुफिया तंत्र की असफलता और भाजपाई षड़यंत्र का परिणाम है।
जोगी ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की जानकारी सरकार को थी लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान न करते हुए मात्र पीएसओ के सहारे छोड़ दिया गया था।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को नक्सल आवाजाही के संबंध में जानकारी दी गई थी लेकिन सरकार ने जानकारी को गंभीरता से नहीं लिया। यदि सूचना को गंभीरता से लिया जाता तब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं को शहीद होने से बचाया जा सकता था। लेकिन किसी भी प्रकार का सुरक्षात्मक कदम नहीं उठया गया।
जोगी ने कहा कि दरभा की घटना सुरक्षा में गंभीर चूक तथा खुफिया तंत्र की असफलता और भाजपाई षडयंत्र का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सुकमा कलेक्टर की रिहाई के संबंध में राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा कौन सा गोपनीय समझौता किया था उसे राज्य की जनता जानना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वीकार किया है कि सुरक्षा में चूक हुई है। लेकिन चूक व लापरवाही के लिए जवाबदेह अधिकारियों के उपर सरकार द्वारा आज तक किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जो यह प्रतीत करती है कि सरकार निर्णय लेने में पूर्ण रूप से निष्क्रिय हो चुकी है या फिर निर्णय लेने की क्षमता इस सरकार में नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 16:33