Last Updated: Friday, February 10, 2012, 09:10
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने बटला हाउस मुठभेड की तस्वीरे देखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रो पड़ने संबन्धी केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान पर मंत्रिपरिषद से उनकी बर्खास्तगी की मांग की है।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने लखनऊ में संवाददाताओ से बातचीत में खुर्शीद के उक्त बयान को अति आपत्तिजनक करार देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को खुर्शीद के उस बयान पर सफाई देनी चाहिए और उन्हें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर देना चाहिए। ’
उन्होंने कहा कि सरकार के कानून मंत्री की तरफ से आया यह बयान इतना आपत्तिजनक है कि सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। कटियार ने खुर्शीद के बयान पर यह भी सवाल किया कि क्या सोनिया जी बाटला हाउस कांड में शहीद हुए पुलिस निरीक्षक की मौत और संसद पर हुए आतंकी हमले में उनसे मुकाबला करते हुए शहीद हुए सुरक्षाकर्मियो की मौत पर भी रोई थीं।
उन्होंने गुजरात के विवादास्पद सोहराबुद्दीन मुठभेड कांड का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस सोहराबुद्दीन के लिए तो रोती है, मगर जो सोहराबुद्दीन के हाथों मारे गये उनके लिए आंसू नहीं बहाती।
खुर्शीद और कांग्रेस पर अलगाववाद को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कटियार ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात पर देश के एक और विभाजन की नींव डाली जा रही है। इस मुद्दे पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी आड़े हाथो लेते हुए , उन्होंने कहा ,’ कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानो को नौ प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही तो यादव ने 18 प्रतिशत की घोषणा कर दी। ’
कटियार ने कहा कि भाजपा मुसलमानो की विरोधी नही है बल्कि मजहब आधारित आरक्षण की विरोधी है। इस उल्लेख पर कि खुर्शीद ने यह भी कहा है कि कभी कभी अदालत से न्याय नही मिलता और बटला कांड मामले में न्याय दिलाने के लिए उसके आरोपियों से कांग्रेस के संबंध बने हुए हैं, कटियार ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान और अदालत का कभी सम्मान नही किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 14:40