Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 11:23
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेल में भ्रष्टाचार मामले में कथित भूमिका के सिलसिले में गिरफ्तार पांच लोगों की जमानत याचिका को आज खारिज करते हुए मामले की सुनवाई प्रतिदिन करने का निर्णय किया।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश तलवंत सिंह ने जिन पांच लोगों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया उसमें राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट शामिल हैं।
न्यायाधीश ने कहा कि पांच आरोपियों की जमानत याचिका खारिज किया जाता है। यह आदेश भी दिया जाता है कि दस्तावेजों की जांच का काम पूरा होने के तत्कान बाद इस मामले की सुनवाई प्रतिदिन की जाए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 18:53