Last Updated: Friday, February 1, 2013, 10:24

मिदनापुर : `खोदा पहाड़ निकली चुहिया` वाली कहावत आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन पश्चिम बंगाल में स्थित उलट हो गई है। पश्चिमी मिदनापुर जिले में एक तालाब की खुदाई के दौरान मानव कंकाल मिले।
पुलिस अधीक्षक पी. सुनील चौधरी ने बताया कि राजूग्राम इलाके में एक तालाब की खुदाई के दौरान मानव कंकाल मिले हैं। इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह कंकाल उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हैं जो 2003 से लापता थे। उनका आरोप है कि माकपा नेताओं ने उनकी हत्या की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 10:24