खोला गया जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग - Zee News हिंदी

खोला गया जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग

 

श्रीनगर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को मंगलवार को खोल दिया गया ताकि इस मार्ग पर फंसे वाहन ग्रीष्मकालीन राजधानी की तरफ जा सकें। यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि देश के साथ जोड़ने वाले कश्मीर के एकमात्र सड़क संपर्क मार्ग पर जमी बर्फ को प्रशासन ने कड़ी मेहनत के बाद साफ किया और मार्ग यात्रा के लिये खोल दिया गया।

 

उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई है जो पिछले कुछ दिनों से राजमार्ग पर फंसे थे। इससे ज्यादा यातायात की अनुमति नहीं दी गई है। भारी बर्फ गिरने के कारण बंद कर दिए गए राजमार्ग को कल यातायात के लिये खोला गया था।

 

इस बीच, कश्मीर के विभिन्न हिस्सों विशेषकर दक्षिणी कश्मीर में भारी मात्रा में बर्फ गिरी है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:46

comments powered by Disqus