गठबंधन पर फैसला चुनाव बाद : अखिलेश - Zee News हिंदी

गठबंधन पर फैसला चुनाव बाद : अखिलेश

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी ने संकेत दिया कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में किसी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में कांग्रेस सहित विभिन्न दलों से गठबंधन का विकल्प खुला रखना चाहती है। पार्टी ने यह भी साफ किया कि उसके सरकार बनाने की स्थिति में होने पर मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

 

सपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम आश्वस्त हैं कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा। अगर किसी को बहुमत नहीं मिलता है तो उस समय सब कुछ चुनावी नतीजों पर निर्भर करेगा।’ पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश से सवाल किया गया था कि विधानसभा चुनावों में बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में क्या उनकी पार्टी कांग्रेस जैसी पार्टियों से गठबंधन करेगी।

 

मुरादाबाद जिले में रोड शो कर रहे अखिलेश ने पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने से इंकार किया। उन्होंने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव हमारे नेता हैं और वह मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगे। मुलायम सिंह यादव को छोड़कर किसी को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं पेश किया जा रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 21:50

comments powered by Disqus