Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 15:14
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के नारगुंडा-भातपर जनजातीय इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह शुरू हुई यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस अभियान के दौरान मारे गए सात नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
जिला नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा के नजदीक घने जंगल में सुरक्षाकर्मियों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 15:14