Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 08:53
गढ़चिरौली : यरकाद गांव में नक्सलियों ने सलवा जुडूम से जुड़े रहे एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों को संदेह था कि वह पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहा है।
पुलिस ने कहा कि हथियारबंद नक्सली आज दोपहर दिलीप नागरोटे के घर में घुस आए और नजदीक से उसे गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि सलवा जुडूम को प्रतिबंधित किए जाने के बाद दिलीप सीआरपीएफ के एक बटालियन के लिए एसपीओ के तौर पर काम करता था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हाल में उसने पुलिस भर्ती अभियान में हिस्सा लिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 08:53