Last Updated: Thursday, August 25, 2011, 11:23
गाजियाबाद. इस बार स्थानीय दूधेश्वरनाथ मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन मोदकप्रिय भगवान गणपति को 5100 किलो के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. इस लड्डू को बनाने के लिए दिन रात तैयारियां चल रही हैं.
यहां दूधेश्वरनाथ मंदिर में हर साल गणेश चतुर्थी को गणपति लड्डू महोत्सव मनाया जाता है. इस बार एक सितम्बर को गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में 5100 किलोग्राम का लड्डू बनाया जा रहा है. इस लड्डू को बनाने के लिए राजस्थान से लगभग 25 लोगों को विशेष तौर पर बुलाया गया है. लड्डू बनाने में लगभग सात लाख रुपए का खर्च आएगा.
मंदिर के महंत नारायण गिरि ने बताया कि मंदिर में एक सितम्बर से चार सितम्बर तक विनायक का पूजाभिषेक किया जाएगा. पांच सितम्बर को दूधेश्वरनाथ मंदिर से गणेश जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
उन्होंने कहा कि 5100 किलोग्राम का यह लड्डू आकर्षण का केंद्र होगा. लड्डू को देखने के लिए दूर-दूर से लोगों के आने की संभावना है. लड्डू के लिए गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी नाम दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है. लड्डू बनाने में 60 टन घी और 1800 किलोग्राम बूरा का प्रयोग किया जाएगा.
First Published: Thursday, August 25, 2011, 17:00