Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 13:22
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बुधवार को गणपति का विसर्जन किया जाएगा। 10 दिनों तक धूमधाम से गणपति की पूजा के बाद उनको अंतिम विदाई दी जाएगी। मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक रुट में बदलाव किए हैं, ताकि घर से काम पर निकले लोगों को दिक्कत न हो।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम का दावा किया है। पाटिल ने कहा है कि गणपति विसर्जन को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस की 12 अतिरिक्त बटालियन को तैनात किया है। गिरगांव चौपाटी को लेकर खुफिया एजेंसियों ने भी आगाह किया है। यहां पर कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
दूसरी तरफ हैदराबाद में भी गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह की सुरक्षा के लिए 15,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं । शहर में होने वाले गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियों सहित राज्य पुलिस से 15,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके ।
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 11:49