Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 10:54
मुंबई : महाराष्ट्र में गन्ने की उंची कीमत की मांग कर रहे किसानों के आंदोलन के बीच केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने गुरुवार को मुंबई में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की।
सूत्रों के अनुसार दोनों नेता यहां सहयाद्री अतिथि गृह में करीब 9.30 बजे मिले और उनके बीच एकांत में करीब 20 मिनट बातचीत हुई।
सूत्रों के अनुसार पवार के गृह जिले पुणे के बारामती कस्बे में गन्ना किसानों के आंदोलन के मद्देनजर इस बैठक का विशेष महत्व है। इस आंदोलन का नेतृत्व स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के सांसद राजू शेट्टी कर रहे हैं।
इस बैठक के बाद प्रदेश में आगामी नगरपालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस और पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच गठजोड़ को बनाये रखने को लेकर भी अटकलें शुरु हो गयी हैं।
दिसंबर जनवरी में 27 जिला परिषदों, 196 नगरपालिका परिषद चुनाव और 305 पंचायत समितियों तथा 10 महानगर निगमों के चुनाव होने हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 16:24