Last Updated: Saturday, September 3, 2011, 10:42
एजेंसी. दिल्ली- भागलपुर गरीब रथ ट्रेन के इंजन में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से भागलपुर जा रही डाउन 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मामूली आग लगने से ट्रेन को पटना जिला अंतर्गत मोकामा के पास बड़हिया स्टेशन पर करीब पौने दो घंटे रुकना पड़ा.
इस घटना के कारण कुछ घंटे तक पटना़-झाझा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेलवे सूत्रों ने बताया कि पटना़-झाझा रेलखंड पर बड़हिया स्टेशन के समीप गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लगने का पता लगते ही अपराह्न 12.25 बजे रेलगाड़ी को रोक दिया गया.
हालांकि आग मामूली थी, जिस पर काबू पा लिया गया और करीब पौने दो घंटे के बाद नया इंजन लगने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के रुके रहने से इस रेलखंड पर डाउन लाइन पर कुछ देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
First Published: Saturday, September 3, 2011, 16:12