Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 12:24
बारा (इलाहाबाद) : उत्तर प्रदेश में भाजपा, सपा और बसपा की सरकारों पर जनता के धन को लूटने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने प्रदेश के विकास में दूरदर्शिता की कमी के लिए भी इन दलों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केंद्र की गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं के साथ छल हो रहा है।
इलाहाबाद से पांच किलोमीटर दूर बारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मैं अचंभित हूं कि इन दलों में से एक के पास भी प्रदेश के विकास का नजरिया नहीं दिखाई देता। ये सभी जाति और संप्रदाय के आधार पर समर्थन हासिल करते हैं और इन्होंने राजनीति को संकीर्ण एजेंडे तक सीमित कर दिया है।’
छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप देने के सपा के वादे पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि राज्य की जनता को ऐसे लोग मूर्ख नहीं बना सकेंगे जिनके शासन में अराजकता रही हो और चुनाव के समय असंभव वादे करने की जिनकी आदत रही हो।
कांग्रेस महासचिव ने तल्ख तेवर में वर्ष 2004 में केंद्र में संप्रग की सरकार आने का जिक्र करते हुए कहा कि तब आम आदमी की दुर्दशा को समाप्त करने का वादा ऐसे वक्त में किया गया था जब राजग सरकार छह साल से सत्ता में थी और ‘इंडिया शाइनिंग’ का नारा दे रही थी। राहुल ने कहा कि जब तक खेत जोतने वाले की भूख का समाधान नहीं निकलता वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
मायावती सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में मनरेगा परियोजना, किसानों को कर्ज में छूट और बुंदेलखंड के विशेष पैकेज के तौर पर करोड़ों रुपये आये लेकिन सत्ता में बैठे लोग उसे खा गये। राहुल ने सपा के जारी घोषणा पत्र पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जब भी सपा सत्ता में आती है गुंडा तत्व थानों को चलाते हैं।’ रैली को संबोधित करने के बाद राहुल सोनभद्र जिले के लिए रवाना हो गए जहां वह अपने चुनाव प्रचार के वर्तमान दौर की अंतिम रैली को संबोधित कर सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 17:54