Last Updated: Friday, August 12, 2011, 09:54
पटना : बिहार के स्वास्थय मंत्री जननी शिशु एक्सप्रेस परियोजना अश्विनी कुमार चौबे ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं पर केन्द्रित जननी शिशु एक्सप्रेस परियोजना शुरू करने जा रही है. मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थय मंत्री ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में करीब 500 एम्बुलेंस चलायेगी.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्वयं एम्बुलेंस लेकर गर्भवती माताओं के घर जायेंगे और उन्हें स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर चिकित्सा कराकर वापस उन्हें घर पहुंचा देंगे. यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसी तरह स्वास्थ्यकर्मी एक माह तक के शिशु को भी उनके घर से स्वास्थ्य केंद्र लाएंगे और उन्हें वापस घर छोड़ कर आएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और आने वाले समय में किसी को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
First Published: Friday, August 12, 2011, 15:24