Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 13:01
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मावकाश आज एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया। सभी सरकारी स्कूलों और अधिकतर निजी स्कूलों को ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को खुलना था लेकिन अब वे 9 जुलाई खुलेंगे।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘हमने ग्रीष्मावकाश एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का फैसला किया है और अब स्कूल 2 जुलाई के बजाय 9 जुलाई को खुलेंगे।’ गर्मी की छुट्टियां 12 मई को शुरू हुई थीं। यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में भी भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 13:01