गर्ल बैंड को समर्थन पर अलगावादी संगठन बंटे

गर्ल बैंड को समर्थन पर अलगावादी संगठन बंटे

श्रीनगर : कश्मीर घाटी के केवल लड़कियों के पहले रॉकबैंड पर विवाद ने जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठनों का आपसी मतभेद सामने ला दिया है। दुख्तरान ए मिल्लत ने (बैंड की) लड़कियों को सामाजिक बहिष्कार की धमकी दी है जबकि मुस्लिम ख्वातीन मरकज (एमकेएम) ने उनके गायन के खिलाफ मुफ्ती ए आजम के फतवे एवं उनके जाति निष्कासन की धमकी को अवांछनीय करार दिया।

एमकेएम की संरक्षक जमरूदा हबीब ने कहा कि कई ऐसे बड़े मुद्दे हैं जिन पर फतवे जारी किए जा सकते हैं। पुरूष गायकों के खिलाफ फतवा क्यों नहीं? सरकार या सेना के कार्यक्रमों में लड़कियों के हिस्सा लेने के विरूद्ध फतवा क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि फतवा कुछ नहीं बल्कि राजनीति है और इन बातों से कश्मीर बदनाम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दों पर विवादों के आलोक में हमें जिस बात ने सबसे अधिक चिंता में डाला है वह हैं घरेलू हिंसा एवं दुल्हनों को जलाने के मुद्दे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 19:41

comments powered by Disqus