Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 00:24
श्रीनगर : कश्मीर में पूरी तरह से लड़कियों के बैंड ‘प्रगाश’ के खिलाफ मुफ्ती-ए-आजम के फतवे के बाद बैंड की लड़कियों को फेसबुक पर धमकी और गालियां देने के मामले में पुलिस ने आज रात एक युवक को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि इन हालात से परेशान होकर लडकियों ने गायिकी छोड़ने और बैंड को बंद करने का फैसला कर लिया। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि राजबाग पुलिस थाने के एक दल ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक अन्य पुलिस दल अन्य युवक को गिरफ्तार करने के लिये दक्षिण कश्मीर के शहर बिजबेहरा रवाना हुआ।
अधिकारियों ने आज बताया कि पुलिस ने बैंड के पन्ने पर आयी 900 टिप्पणियों में से 26 अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कंप्यूटरों के आईपी एड्रेस का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने में तीन दिन की देर प्रगाश के पन्ने पर बड़ी संख्या में मौजूद टिप्पणियों के कारण हुयी। इस मामले में राजबाग पुलिस थाने में आईटी कानून की धारा 66ए और आरपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 00:24