Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 10:15

श्रीनगर : कश्मीर में लड़कियों के एक रॉक बैंड को ऑनलाइन अपशब्द कहने और धमकी देने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है। धमकियों के कारण इस बैंड की लड़कियों ने गाना छोड़ दिया है।
पुलिस ने बटमालू के एस डी कॉलोनी निवासी इरशाद अहमद चारा को बीती रात गिरफ्तार किया। इससे पहले उसे पकड़ने के लिए अलग अलग स्थानों पर छापे मारे गए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व में दक्षिण कश्मीर के बिजबहेड़ा निवासी तारिक खान को और मध्य कश्मीर के गंदेरबाल से रमीज शाह को कल देर शाम गिरफ्तार किया गया था।
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक अशोक प्रसाद ने उन इलाकों की गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं जहां तीन लड़कियों के इस बैंड की दो लड़कियां रहती हैं। अधिकारियों ने बताया कि बैंड के फेसबुक पेज पर आए कुल 900 पोस्ट में से 26 उपयोगकर्ता के पोस्ट आपत्तिजनक भाषा वाले पाए गए। इन 26 यूजर्स के इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस का पता लगाया गया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने में तीन दिन का विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कश्मीरी लड़कियों के बैंड ‘प्रगाश’ के फेसबुक पेज पर बड़ी संख्या में आए पोस्ट की जांच करने मे समय लगा। राजबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
First Published: Thursday, February 7, 2013, 10:15