Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 12:36
पुड्डूचेरी : केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डूचेरी के मुथियलपेट में एक महिला कॉलेज से पुलिस ने करीब 50 ब्लू फिल्मों की सीडी बरामद की हैं। मौके पर छात्रा और शिक्षकों से पूछताछ के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कॉलेज में यह सेक्स सीडी कहां से आईं?
पुलिस के अनुसार कॉलेज में कक्षाएं चलते समय कुछ लड़कियां सुविधाओं की कमी के विरोध में कॉलेज परिसर के भीतर धरने पर बैठी थीं कि मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने उनके बीच ब्लू फिल्मों की सीडी फेंककर भाग गया। हालांकि इस बात की पुलिस छानबीन कर रही है कि कि कॉलेज में यह सीडी कहां से आई और यदि कोई युवक फेंककर गया तो वह कौन है? जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना पर कॉलेज पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लड़कियों से सीडी ले ली है।
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 12:36